स्थान!
कितना कुछ है उसके पास।
अलमारियां भरी हुई,
बक्से इतने भारी, कि उठाना संभव ना लगे।
और टेबल पर तिनका भर भी जगह नहीं।
हर चीज जरूरी, हर चीज खास।
कितना कुछ है उसके पास।
तो ये जो मैं अपने हाथों से बनाकर,
रंगों की लहरों से सजाकर,
कागज़ की नाव ले आयी हूँ,
उसे वो रखेगा कहाँ?
हाँ सोचेगा जरूर जगह बनाने की; करेगा प्रयास।
पर हर चीज है जरूरी, हर चीज है खास।
कितना कुछ है उसके पास।
ये नाव वापस भी कहाँ ले जाऊंगी।
मुट्ठी में भींचकर, छुपा लूंगी।
पर हां, एक बार देख जरूर जाऊंगी,
उसकी आलमारी, उसके बक्से, वो टेबल।
जहां अपनी जगह बनाना, सम्भव नहीं आज।
कितना कुछ है उसके पास।
Neha Mishra Jha is a poet by passion and writes in English and Hindi. Her debut collection of poetry ‘REVERIE – Into the Light’ , edited by Women Empowered India (WE Literary Community) has been published at Notion Press in 2019. Neha is a university medal holder in post graduate studies in Journalism & Mass Communications, and has more than ten years of experience in writing and editing. She has worked with leading media houses, Packaging B2B events; and is the founder of Event Eyes Communications, a platform for creative arts in Mumbai.
Like this:
Like Loading...